
IPL 2025 के रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को करारी शिकस्त दी।
मुंबई इंडियंस की संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी रही
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की, लेकिन CSK के गेंदबाजों ने जल्द ही मैच का रुख पलट दिया। मुंबई की और से सर्वाधिक रन तिलक वर्मा 31 सूर्य कुमार यादव 29 दीपक चाहर 28 रन ही बना सके, ‘धोनी एंड कंपनी’ के धारदार गेंदबाजों के सामने वे ज्यादा देर टिक नहीं पाए। और पूरी टीम 20 ओवरों में सिर्फ 155 रन ही बना पाई।
CSK के घातक गेंदबाजों का कहर
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। खासकर नूर अहमद और खलील अहमद ने मुंबई के बल्लेबाजों पर शिकंजा कस दिया।
- नूर अहमद – 4 ओवर, 18 रन, 4 विकेट
- खलील अहमद – 4 ओवर, 29 रन, 3 विकेट
CSK की दमदार बल्लेबाजी – थाला की टीम का जलवा
156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK की टीम ने संतुलित शुरुआत की। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र ने बेहतरीन पारियां खेलीं। हालांकि, मुंबई के गेंदबाजों ने बीच-बीच में विकेट लेकर मैच को रोमांचक बनाने की कोशिश की। लेकिन रचिन रविंद्र (65 रन, नाबाद) की शानदार बल्लेबाजी के चलते CSK ने 4 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया।